Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित ग्राम डूमरकोन में 11 जनवरी की रात छोटे भाई के द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति का सहयोग लेते हुए बड़े भाई को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में हत्या के आरोपी दरोगा राम पिता स्वर्गीय दुलाराम को चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आपको बताते चले कि 11 जनवरी की रात ग्राम डूमकोन में एक हत्या हुई थी, उक्त हत्या के मामले में मृतक के पुत्र कामेश्वर सिंह खरवार के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर अपने ही छोटे चाचा एवं गांव के एक व्यक्ति के ऊपर हत्या का आरोप लगाया गया था, दिए गए आवेदन में मृतक के पुत्र ने बताया था कि इनके पिता नारायण सिंह खरवार से इनके छोटे चाचा कमला सिंह खरवार मोटरसाइकिल की चाबी मांगे थे जो उनके पास नहीं थी।
- दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार अधिवक्ता की कर दी हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
- पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में गैर-विशिष्ट घोषित
जिस कारण से उन्होंने कहा कि बाइक की चाबी उनके पास नहीं है, उसी बात से वह नाराज थे, उस दौरान इनके चाचा कमला सिंह गांव के ही दरोगा राम को लेकर कहीं चले गए, रात में जब वापस आए तो इनके पिता नारायण सिंह जो कि घर से 2 किलोमीटर दूर छावनी जहां की पशु आदि बांध के रखे जाते हैं, वहां सोए हुए थे, वहां मारपीट करते हुए इनके पिता की हत्या कर दी थी गई, इसकी जानकारी दूसरे दिन इनकी मां को हुई, हत्या करते हुए गांव के कुछ लोगों के द्वारा देखा भी गया था।
- दोस्त की हत्या कर थाने पहुंच आरोपित ने किया आत्मसमर्पण
- उत्तमनगर में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा, 4 गिरफ्तार
इस मामले में थानाध्यक्ष चैनपुर उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि बाइक की चाबी ना देने के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें नारायण सिंह की मौत हो गई, मामले में मृतक के पुत्र के द्वारा आवेदन दिया गया था, प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान चल रहा है, इसी क्रम में गुप्त सूचना पर हत्यारोपी दरोगा राम पिता स्वर्गीय रामदुलार राम को ग्राम डूमरकोन के जंगलों में से पकड़ लिया गया है, जबकि एक अन्य नामजद आरोपी मृतक के भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, गिरफ्तार व्यक्ति को मेडिकल जांच करवाने के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।
- मामूली विवाद में पति ने कुदाल से काट कर दी पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार
- पुलिस लाइन में जवान ने खुद को गोली मार किया आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस