Home चैनपुर बीते दिनों सिरबिट में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन, महिला सहित...

बीते दिनों सिरबिट में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन, महिला सहित दो गिरफ्तार

गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरबिट गांव में बीते 27 जुलाई की रात एक मकान में हुई चोरी के मामले में उद्भेदन करते हुए महिला सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है, 2 महीने से भी अधिक समय तक चले जांच के बाद महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार महिला सिरबिट गांव के ही स्वर्गीय बेचन चौबे की पत्नी मनभावती कुंवर है और दूसरा अमाव गांव निवासी शिवपूजन पांडे का पुत्र सुजीत पांडे बताया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

दरअसल बीते 27 जुलाई की रात एक मकान में घुसकर 20 हजार नगद सहित 20 लाख के गहने चोरी का मामला सामने आया था यह घटना सिरबिट गांव निवासी स्वर्गीय तीरथ दुबे के पुत्र राजवंश दुबे के घर में 27 जुलाई की रात घटित हुई थी, जिसके बाद पीड़ित ने चैनपुर थाने में चोरी के मामले को लेकर अज्ञात चोरों पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था।

दिए गए आवेदन में बताया गया था कि चोरी की जानकारी घरवालों को सुबह हुई जिसके बाद थाने में जाकर आवेदन दिया था बताया जा रहा है कि वह लोग 27 जुलाई की रात खाना खाकर अपने कमरे में सो गए थे और जब सुबह उठे तो देखा कि उनके घर का बक्सा ऐसे खुला पड़ा हुआ है उसमें का सारा सामान बिखरा हुआ है साथ ही सभी कीमती सामान गायब है जांच में पता चला कि बक्से से लगभग 20 लाख के गहने गायब है साथ ही बक्से में रखा गया 20 हजार भी चोरी हो गया है।

घटना की सूचना चैनपुर थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस भी पहुंची तो पाया की सीढ़ी पर लगे दरवाजे का ताला टूटा हुआ है जिससे पता चलता है कि चोर छत के सहारे की उतर कर नीचे पहुंचे थे इस मामले में पुलिस ने जांच करते अब मनभावती कुंवर और सुजीत पांडे गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version