Home चैनपुर मिनी गन फैक्ट्री और बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन

मिनी गन फैक्ट्री और बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन कर लिया है, संबंधित लोग बाइक चोरी के धंधे में भी संलिप्त है, छापेमारी के दौरान, हथियार एवं हथियार बनाने की सामग्री आदि को बरामद करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मौके पर से दो चोरी की बाइक भी बरामद हुई है, जबकि चकमा देकर एक धंधेबाज मौके पर से भागने में कामयाब हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान भोले राजभर पिता जगन्नाथ राजभर के रूप में हुई है जोकि ग्राम धरहरा धरहरा के निवासी हैं, जबकि मौके पर से भागने वाला व्यक्ति भोले राजभर का ही पुत्र गप्पू राजभर बताए गए हैं, जानकारी के मुताबिक पिता के द्वारा हथियार का निर्माण किया जाता था जबकि पुत्र के द्वारा हथियार की सप्लाई की जाती थी, जबकि एक पुत्र के द्वारा हथियार निर्माण करने में सहयोग किया जाता था।

मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन के मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया, सूचना मिली थी ग्राम धरहरा में भोले राजभर पिता जगन्नाथ राजभर के द्वारा अवैध हथियार निर्माण करने का कार्य किया जा रहा है, सूचना के आधार पर तत्काल एक टीम का गठन करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं एसआई शंभू सिंह और पुलिस बल को साथ लेते हुए छापेमारी की, छापेमारी के दौरान भोले राजभर को हथियार निर्माण करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया, जबकि एक व्यक्ति गप्पू राजभर जोकि भोले राजभर के पुत्र है, मौके पर से भागने में कामयाब हो गए।

मौके पर से एक देसी कट्टा निर्मित जबकि एक देसी कट्टा अर्ध निर्मित बरामद किया गया, इसके साथ ही हथियार बनाने में उपयोग किए जाने वाले हथौड़ी, छेनी, वेल्डिंग मशीन, ग्राइंडर मशीन सहित काफी संख्या में अन्य सामग्रियों को जब्त किया गया है, जांच के दौरान भोले राजभर के घर से दो अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है, दोनों बाइक के चेचिस नंबर एवं इंजन नंबर को रगड़ कर मिटा दिया गया था, पुलिस द्वारा बाइक के कागजात आदि की जब मांग की गई तो कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए।

जब गिरफ्तार भोले राजभर से विस्तार से पूछताछ किया गया तो भोले राजभर ने अपने स्वीकार्यता बयान में बताया कि उनके द्वारा अपने पुत्र पप्पू राजभर के साथ हथियार का निर्माण किया जाता था, जबकि छोटे पुत्र गप्पू राजभर चोरी की बाइक से हथियार को सप्लाई करने का कार्य करता था, वर्तमान में पप्पू राजभर महाराष्ट्र बीते 10 दिनों से गया हुआ है, पिता और पुत्र घर में कार्य कर रहे थे, उस दौरान छापेमारी हुई तो भोले राजभर गिरफ्तार हुए हैं, जबकि गप्पू राजभर भागने में कामयाब हो गए।

थानाध्यक्ष ने बताया थाना क्षेत्र में बीते दिनों कुछ बाइक की भी चोरी हुई है भोले राजभर के घर से बरामद बाइक से संबंधित अन्य और जानकारी ली जा रही है जबकि गप्पू राजभर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है ताकि गिरफ्तारी के बाद बाइक चोरी से संबंधित अन्य और जानकारी ली जा सके गिरफ्तार भोले राजभर को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version