Home बिहार कोरोना के बढ़ते मामले को देख बिहार सरकार ने जारी किया गाइडलाइन

कोरोना के बढ़ते मामले को देख बिहार सरकार ने जारी किया गाइडलाइन

ns news

Bihar: चीन में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ आ बिहार सरकार ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है पहली गाइडलाइन पटना के लिए जारी हुई है, जहां सर्दी, खांसी और सांस फूलने की शिकायत वाले मरीजों को इलाज के लिए पहले कोरोना जांच करवाना होगा पटना जिले के सभी अस्पतालों को गाइडलाइन जारी कर दिया गया और उसे तुरंत लागू कर दिया गया, स्वास्थ्य विभाग ने आने वाले दिनों में कोरोना जाँच शक्ति बढ़ाने का संकेत दिए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

चीन में कोरोना के नए वेरिएंट में संक्रमण की क्षमता काफी अधिक है माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारत में नए वेरिएंट की दस्तक हुई तो संक्रमण दर काफी अधिक होगा, चीन में बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार को एडवाइजरी की थी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में मंथन किया गया और सीएम नीतीश कुमार ने भी कोरोना को लेकर अलर्ट करने की बात कही।‌

समीक्षा बैठक के दौरान तय किया गया कि कोरोना को शुरुआती दौर में ही कंट्रोल करना है, इसके लिए संदिग्ध मरीजों की जांच करना आवश्यक है, बिहार में चल रही तैयारी में पहली कड़ी में सर्दी, खांसी, बुखार के साथ सांस फूलने वाले मरीजों को जांच को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया गया है इसे लेकर राजधानी पटना में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना चीन वाले मरीजों को जांच को लेकर अलर्ट करते हुए कहा कि जांच का पूरा डाटा हर दिन विभाग को भेजना है, जांच के दौरान जो मरीज पॉजिटिव पाए जाते हैं इससे जुड़ी जानकारी विभाग को समय पर भेजनी है इसके साथ ही मरीजों से जुड़ी पूरी जानकारी को भी साझा करना है अगर कोई मरीज बाहर से आए है तो इसकी विशेष रूप से निगरानी की जाएगी और मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री को लेकर विशेष नजर रखी जाएगी।

चीन में हालात काफी बिगड़ रहे हैं जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं और आगे सख्ती और बढ़ाई जा सकती है, इसमें अस्पतालों के साथ सार्वजनिक स्थानों के लिए कोरोना की जांच के लिए टीम लगाई जाएगी, बाहर से आने वालों के लिए पूरा प्लान बनाया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में कोरोना को लेकर सख्ती बढ़ाई जा सकती है।

Exit mobile version