Home रोहतास बादल हत्याकांड की जांच में CID टीम सासाराम पहुंची, डीएसपी व अंगरक्षक...

बादल हत्याकांड की जांच में CID टीम सासाराम पहुंची, डीएसपी व अंगरक्षक पर हत्या का आरोप

Bihar:  सासाराम,  CID की विशेष टीम शुक्रवार को बादल हत्याकांड की जांच के लिए सासाराम पहुंची। जंहा CID टीम ने 3 डीएसपी के नेतृत्व में पुरे घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस मौके पर सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय एवं नासरीगंज थानाध्यक्ष, जो पूर्व में इस केस के आईओ रह चुके हैं, मौजूद रहे। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड से सम्बन्ध में 3 केस दर्ज हैं। इनकी जांच बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार CID को सौंपी गई है। पुलिस मुख्यालय ने 31 दिसंबर 2024 को CID को जांच का जिम्मा सौंपा था। जिसके लगभग 10 दिन बाद टीम वंहा पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News वही इस घटना में तत्कालीन यातायात डीएसपी आदिल बिलाल एवं उनके अंगरक्षक चंद्रमौली नागिया को मुख्य आरोपी बताया गया है। दरसल 27 दिसंबर 2024 की रात हुए गोलीबारी में बादल नामक एक युवक की मौत हो गई थी। जांच के दौरान डीआईजी ने घटनास्थल और आसपास के परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने लगभग एक घंटे तक रोहतास एसपी, सदर एसडीपीओ एवं नगर थानाध्यक्ष से पूरे मामले की जानकारी ली। हालांकि डीआईजी ने मीडिया के सामने कोई भी टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि यह मामला अभी अनुसंधान के चरण में है, और फिलहाल कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। इस हत्याकांड को लेकर स्थानीय जनता में आक्रोश है। लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, घटना ने पुलिस प्रशासन और कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि CID की जांच इस मामले में क्या नए पहलु का उजागर करती है एवं क्या आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सकेगा।

 

Exit mobile version