Home बिहार बिहार में गोल्डमैन के नाम से जाने जाते हैं प्रेम सिंह, पहन...

बिहार में गोल्डमैन के नाम से जाने जाते हैं प्रेम सिंह, पहन रखा है लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का सोना

गोल्डमैन प्रेम सिंह

Bihar: कहते हैं इंसान शौक के लिए कुछ भी कर सकता है किसी को बढ़िया खाने का शौक है तो किसी को बढ़िया कपड़े पहनने का लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके जिंदगी जीने का अंदाज कुछ अलग ही होता है पटना के रहने वाले प्रेम सिंह को सोना यानि गोल्ड का शौक है प्रेम सिंह की पहचान है अब पूरे बिहार में बतौर गोल्डमैन के तौर पर की जाती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गोल्डमैन प्रेम सिंह फाइल फोटो

अभी तक पूणे, मुंबई और दक्षिण भारत के शहरों के गोल्डमैन को तो जरूर खबरों में देखा और सूना होगा लेकिन बिहार में भी गोल्डमैन है वह है प्रेम सिंह जिन्होंने अपने शरीर पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का सोना पहना है यहां तक कि इनका मोबाइल फोन भी सोने का ही है।

बिहार के गोल्डमैन प्रेम सिंह का कहना है कि वह अक्सर टेलीविजन पर दूसरे राज्यों के गोल्डमैन को देखते थे तभी से उनके मन में था कि वह भी बिहार में गोल्डमैन के तौर पर जाने जाए, लिहाजा उन्होंने अपनी कमाई से सोना खरीदना शुरू किया और आज प्रेम सिंह करीब डेढ़ करोड़ का सोना अपने शरीर पर पहनते हैं।

दरअसल बिहार के गोल्डमैन प्रेम सिंह मूल रूप से भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत के बासुदेवपुर गांव के निवासी हैं, वही इतना सोना पहनने पर उन्हें डर नहीं लगता इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन का राज है इसलिए उन्हें कोई डर नहीं लगता।

Exit mobile version