Home बिहार बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन कार्ड किया...

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन कार्ड किया जारी, 16 से 25 सितंबर तक भरा जाएगा परीक्षा फार्म

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Bihar: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों कार्य रजिस्ट्रेशन कार्ड गुरुवार को जारी कर दिया गया इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी जारी कर दी है, छात्र-छात्राएं 16 सितंबर से 25 सितंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

बताते चलें कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 से विषय योजना लागू है, इस योजना के तहत इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए नामांकित नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के भी छात्र फॉर्म भर सकते हैं, इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में सफल परीक्षार्थी अंकों को बेहतर करने के लिए इस बार भी आवेदन कर सकते हैं साथ ही वैसे परीक्षार्थी जो असफल हुए हैं और कंपार्टमेंट परीक्षा में भी फेल हो गए वह भी आवेदन कर सकते हैं।

इंटर छात्र छात्राओं को कुल 1400 रूपए परीक्षा शुल्क देना होगा साथ ही वोकेशनल कोर्स के लिए अलग से शुल्क निर्धारित किए गए हैं वहीं मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए समान्य कोटि के छात्र छात्राओं को 980 रूपए और आरक्षित कोटि के छात्र छात्राओं को 865 रूपए भुगतान करना होगा।

आवेदन करने के लिए सबसे पहले परीक्षार्थियों को बीएसईबी(BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाना होगा, वहां से होम पेज पर दिखाई दे रहे सेकेंडरी रजिस्ट्रेशन 2022 फॉर एग्जाम 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा और जो भी आवश्यक दस्तावेज मांगे जाएंगे उन्हें अपलोड करते हुए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

Exit mobile version