Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में आगामी 10 अक्टूबर को होने वाले नगर पंचायत के चुनाव को लेकर भभुआ अनुमंडल कार्यालय में अभ्यर्थियों का चल रहे नामांकन के प्रक्रिया के उपरांत अभ्यार्थी सीधे अपने क्षेत्र में पहुंच रहे हैं और जनसंपर्क के माध्यम से समर्थन जुटाने के कार्य में जुट गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शुक्रवार नगर पंचायत हाटा बाजार में नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किए 5 अभ्यार्थीयों द्वारा हाटा बाजार में भ्रमण करते हुए अपने समर्थकों के साथ स्थानीय लोगों से मिलकर अपने पक्ष में समर्थन जुटाने की अपील करते हुए देखे गए, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के अभ्यर्थियों में रमेश जायसवाल सहित अन्य अभ्यार्थी जनसंपर्क के दौरान अपने समर्थन में काफी लोगों को साथ लेकर घूमते हुए दिखे लोगों से समर्थन करने के लिए अपील करते हुए नजर आए।
वहीं रैली के लिए अभ्यर्थी ई-रिक्शा सहित लग्जरी वाहन का उपयोग करते हुए दिखे, वाहनों की लंबी कतार लगी रही पूरा बाजार खचाखच भरा दिखा, अभ्यार्थी के पक्ष में जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए, और नगर पंचायत के चुनाव में संबंधित अभ्यर्थी ही विजय प्राप्त करेंगे जिसका दावा भी किया गया, आपको बता दें नगर पंचायत हाटा के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तिथि 19 सितंबर है।