Home चैनपुर बाल मेले में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा समाजसेवियों ने वितरण किया उपहार

बाल मेले में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा समाजसेवियों ने वितरण किया उपहार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में स्थित सरकारी व निजी विद्यालय में 14 नवंबर की तिथि को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया है, बच्चों के बीच चाचा नेहरू के नाम से प्रसिद्ध पंडित नेहरू के प्रति बच्चों का लगाव देखते ही बना।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

हाटा नगर पंचायत के लगभग सभी विद्यालय में समाजसेवी शक्ति जयसवाल और रमेश जायसवाल के द्वारा बच्चों के बीच कॉपी कलम एवं टॉफी का वितरण करते हुए, बाल दिवस पर बच्चों को बधाइयां दी गई, जबकि विद्यालय में मौजूद शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया है, आपको बता दें दोनों समाजसेवी हाटा नगर पंचायत के चेयरमैन के प्रत्याशी भी हैं, और दोनों लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी है।

वही हाटा के एक निजी विद्यालय के माध्यम से बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन करवाया गया, बाल मेला में कई बच्चों के द्वारा कई सामग्री सहित चाट समोसा, पकोड़े, चाय आदि बनाकर स्टॉल लगाकर बिक्री की गई बच्चों के द्वारा बनाए गए सामग्रियों को काफी संख्या में लोगों के द्वारा खरीद कर खाया गया हैं, जिसमें उन बच्चों के अभिभावक भी शामिल थे।

उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश शर्मा के द्वारा बताया गया पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के बीच बाजार का ज्ञान भी अति आवश्यक है, जिसे लेकर प्रत्येक वर्ष बाल मेला के रूप में बच्चों से स्टॉल लगवाए जाते हैं जहां बच्चे अपने हाथों से सामग्रियों को बनाकर बिक्री करते हैं जिसके बाद नफा और नुकसान का हिसाब करते हुए उस पर मंथन करते हैं, इसका उद्देश्य यह है कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के बीच बाजार का भी ज्ञान समान रूप से मौजूद रहे, वही कई विद्यालय में संगीत प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजित हुआ हैं।

Exit mobile version