Home बिहार आरक्षण के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री की नसीहत बिहार सरकार को खुद...

आरक्षण के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री की नसीहत बिहार सरकार को खुद पहल करनी चाहिए

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

Bihar: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरक्षण और शराब पर सरकार को नसीहत देते हुए कहा है कि आरक्षण पर बिहार सरकार खुद पहल करनी चाहिए और आरक्षण के दायरे को बढ़ाना चाहिए इसे लेकर बिहार सरकार केंद्र सरकार पर निर्भर ना रहे, वही शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने शराब पीने वाले लोग जेल में बंद है उनको बिहार सरकार रिहा करें।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS NEWS

इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सरकार को लेकर काफी मुखर हो गए हैं बात बात पर बिहार सरकार को नसीहत दे रहे हैं पिछले दिनों से उन्होंने कार्यकारिणी की बैठक की थी तो उसने कहा था कि 250ML शराब पीने को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए और फिर से उन्होंने शराबबंदी पर कहा कि जितने भी शराबी जेल में है और जेल में बंद है उन्हें सरकार को छोड़ देना चाहिए, बिहार सरकार इसकी समीक्षा को लेकर कोई आयोग बनाने इस शराबबंदी से किसे फायदा और किसे नुकसान हो रहा है फिलहाल जो जेल में बंद है वह गरीब और दलित समुदाय से आते हैं। ‌

इतना ही नहीं उन्होंने आरक्षण पर भी बिहार सरकार को नसीहत दी और बताया कि दूसरे राज्यों की तर्ज पर बिहार सरकार को भी आरक्षण का दायरा बढ़ाना चाहिए बिहार में अब तक 49 फ़ीसदी का दायरा है लेकिन स्वर्ण आरक्षण को जोड़ दिया जाए तो 59 फ़ीसदी हो जाता है जबकि दूसरे राज्य में अपने स्तर पर ज्यादा आरक्षण दे रहे हैं यहां केंद्र सरकार के पीछे नहीं चलना चाहिए अपनी आरक्षण का दायरा बढ़ाना चाहिए।

Exit mobile version