Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत एवं प्रखंड कार्यालय एवं निजी सभी संस्थानों में गुरुवार 26 जनवरी 2023 की तिथि को धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सर्वप्रथम 8:30 पर प्रखंड कार्यालय चैनपुर में झंडोत्तोलन का कार्य प्रखंड प्रमुख के द्वारा किया गया, मौके पर चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे, जिसके उपरांत बाल विकास परियोजना में प्रभारी सीडीपीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन का कार्य किया गया।
जिसके उपरांत पशुपालन विभाग, पीएनबी आरसेटी, प्रखंड बीआरसी कार्यालय, चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बुनियादी केंद्र, पीएचईडी विभाग, एसबीआई बैंक, चैनपुर थाना सहित 11:25 मिनट पर नगर पंचायत हाटा में झंडोत्तोलन का कार्य नगर पंचायत हाटा के चेयरमैन रमेश कुमार जायसवाल के द्वारा संपन्न किया गया मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह राजस्व पदाधिकारी अंशु कुमार सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद रहे।
वहीं किसान इंटर कॉलेज सहित सभी सरकारी व निजी विद्यालय में झंडोत्तोलन का कार्य समयानुसार अनुसार संपन्न हुआ, कई विद्यालय में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें काफी संख्या में लोगों की भीड़ रही, छोटे बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गान सहित कई लोकगीत सुनाकर लोगों का मन मोह लिया गया, इसके साथ ही चैनपुर बीडीओ एवं सीओ के द्वारा दलित बस्ती में भी पहुंचकर झंडोत्तोलन का कार्य संपन्न किया गया है।