Drunk husband beats his wife to death in Banka
In Hemrajpur village under Amarpur police station area of Banka district, a drunken husband beat his wife to death on Saturday night, to prove himself innocent, the accused husband went to Amarpur to bathe in the Ganges.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- उधार के पैसे के लेनदेन को लेकर काट दी महिला की नाक
- अररिया में पहचान छुपाकर रह रहे बांग्लादेशी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात सर्वानंद झा उर्फ जंगला ने शराब के नशे में धुत होकर पत्नी पूजा देवी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और रविवार को खुद को निर्दोष साबित करने के लिए स्नान करने अमरपुर चला गया जब दिन में गांव की एक महिला पूजा देवी से मिलने आई तो उसके घर के कमरे में पूजा देवी का मृत शरीर पड़ा मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपित पति को मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की जानकारी के बाद रविवार को घटनास्थल पहुंचे दरोगा शैलेंद्र सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है, वही सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले भी मौके पर पहुंच चुके हैं और आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
- जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, सीएम नीतीश को राजनीति से ले लेना चाहिए संन्यास
- मिलने आये प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ मंदिर में करा दी शादी
ग्रामीणों के अनुसार घर में सिर्फ पति और पत्नी ही थे, परिवार के अन्य सदस्य अपने स्वजन कही गए थे, वही मृतका पूजा देवी के दो पुत्र और एक पुत्री हैं, घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मुहम्मद सफदर अली ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है स्वजनों के बयान पर कानूनी करवाई की जा रही है।
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद