Home अररिया जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में अररिया के दो मजदूरों की...

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में अररिया के दो मजदूरों की मौत एक घायल

बेहोश होकर गिरी योगेंद्र की माँ बरनी देवी

Two laborers of Araria killed and one injured in terrorist attack in Jammu and Kashmir

चुनचुन ऋषिदेव के पिता तेजू ऋषिदेव
चुनचुन ऋषिदेव के पिता तेजू ऋषिदेव

Bihar: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में गोली लगने से अररिया जिले के दो मजदूरों की मौत हो गई है और एक मजदूर घायल हो गया है, मृतकों की पहचान अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड के बौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा ऋषिदेव, उम्र 32 वर्ष पिता तिलो ऋषिदेव और दूसरा अररिया प्रखंड के बनगामा पंचायत के खेरुगंज के योगेंद्र ऋषिदेव उम्र 34 वर्ष पिता महावीर ऋषिदेव है, वही घायल में रानीगंज प्रखंड के बौसीं थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत वार्ड संख्या 11 निवासी चुनमुन ऋषिदेव पिता तेजू ऋषि देव हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल चुनमुन ऋषि देव के घर पर उनके पिता तेजू ऋषिदेव और पूरा परिवार हताशा है, जबकि चुनमुन की पत्नी, पति के सलामती की प्रार्थना कर रही है, साथ ही परिवार वाले और आस पड़ोस के लोग उसके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, कश्मीर से आई खबर में हर किसी की नींद चैन उड़ा रखी है, गांव में किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला है और किसी ने खाना तक नहीं खाया है, ग्रामीण यह समझ नहीं पा रहे हैं की उन्हें क्या करना चाहिए।

आतंकी हमले में मारे गए दो युवकों में एक योगेंद्र ऋषिदेव का ससुराल भी इसी गांव में है यहां भी स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, मृतक की सास कुमिया देवी और ससुर तागो ऋषिदेव सुधबुध खोकर बैठे हुए हैं, योगेंद्र का घर 5 किलोमीटर दूर बनगामा पंचायत के खेरूगंज में है, जहां हर तरफ रोने की आवाज़ सुनाई दे रही है, वही मृतक के घर गांव के लोग जूटे हुए हैं, जबकि मृतक की माँ बार-बार रोते-रोते बेहोश होकर गिर जा रही है।

वही मिर्जापुर रानीगंज के वार्ड नंबर 15 और दूसरे मृतक मजदूर के यहां खैरूगंज में लोगों ने बताया कि वहां की हालत अब बेहद खराब हो गई है, यहां से जितने भी मजदूर कश्मीर गए हैं सभी दहशत में है, इस गांव से गए मजदूरों की एक वृद्ध दादी बताती है की घटना की जानकारी के बाद उनके पोतो से उनकी बात हुई है उनके पोते ने बताया की जब गोलीबारी हुई थी तब उस वक्त दोनों चुनमुन और योगेंद्र के साथ ही थे, अचानक हुई इस हमले में जान तो बची है लेकिन अब वह अपने कमरे में बंद है, उनके पास अभी खाने पीने को कुछ नहीं है।

Exit mobile version