Home शिवहर बहनोई ने की शादीशुदा साली की निर्मम हत्या शव पर डाला तेजाब,...

बहनोई ने की शादीशुदा साली की निर्मम हत्या शव पर डाला तेजाब, अवैध संबंध को लेकर हत्या की आशंका

ns news

Bihar: शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत मठ मसौली गांव में एक महिला के हाथ-पैर बांधकर निर्मम हत्या कर दी गई, इतना ही नहीं साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव पर तेजाब भी डाल दिया, शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर मृतका के पिता को सौंप दिया है, मृतका की पहचान मठ मसौली गांव निवासी जितेंद्र राय की पत्नी रिंकी देवी के रूप में हुई है, मृतका के पिता गंगा धर्मपुर वार्ड संख्या छह निवासी हरेंद्र राय ने तरियानी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें अपने बड़े दामाद पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर तेतरिया थाना के फाजिलपुर निवासी रितेश राय को आरोपित किया गया है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तरियानी थाना

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है हालांकि चर्चा है कि अवैध संबंध को लेकर हत्या की गई है, बताया जा रहा है कि महिला के घर से 50 मीटर की दूरी पर स्थित मक्के के खेत में शव देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया, घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची मृतका के पिता हरेंद्र राय ने बताया कि 4 मई की रात रिंकी देवी का पति जितेंद्र राय अपनी मां के साथ गांव के ही फरेश राय की बेटी की शादी में भाग लेने गए थे घर में रिंकी देवी अकेली थी देर रात दोनों घर लौटे तो घर पर ताला लटका पाया, पीछे से घर में घुसने पर रिंकी देवी को लापता पाया अगली सुबह रिंकी देवी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका थक हार कर शुक्रवार को तरियानी थाने में आवेदन दिया गया। ‌

शुक्रवार की दोपहर के बाद लोगों को पता चला कि मक्के के खेत में एक महिला का शव पड़ा हुआ है मौके पर पहुंचकर बेटी का शव देखा तो वह सन्न रह गए, इसकी जानकारी तरियानी थाना पुलिस को दी गई मृतका के पिता ने बताया कि उनके बड़े दामाद रितेश कुमार ने रिंकी देवी की हत्या कर शव को मक्के के खेत में फेंक दिया है और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शॉप पर तेजाब डाल दिया, इस संबंध में तरियानी थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान ने बताया कि हाथ-पैर बांधकर महिला की निर्मम हत्या की गई है शव पर तेजाब भी डाला गया है मामले की तहकीकात की जा रही है, दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version