Home समस्तीपुर बस की खिड़की से थूका गुटखा, पुलिस ने पिटाई करते हुए चटवाया...

बस की खिड़की से थूका गुटखा, पुलिस ने पिटाई करते हुए चटवाया थूक

ns news

Bihar: समस्तीपुर जिले के स्थानीय शहर अंतर्गत स्टेडियम मार्केट के समीप शुक्रवार की दोपहर एक यात्री बस की खिड़की से गुटका थूकने के चलते टीम हॉक्स के एक सिपाही ने यात्री को बस से उतरवाकर बीच सड़क पर उसकी पिटाई कर दी और 5और पांच बार थूक भी चटवाया इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

निलंबित

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी विनय तिवारी ने टीम हॉक्स को तत्काल निलंबित कर दिया है और डीएसपी को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है वहीं पीड़ित मुजफ्फरपुर जिले के भगत कुमार ने बताया कि समस्तीपुर में उनका ससुराल है, शुक्रवार को समस्तीपुर कर्पूरी बस पड़ाव में यात्री बस से मुजफ्फरपुर घर लौट रहे थे।

यात्री बस में ही उसने गुटखा खा लिया और स्टेडियम मार्केट के बस की खिड़की से बाहर गुटखा थूका, जो बगल से गुजर रहे एक बाइक सवार टीम हॉक्स के जवान के शरीर पर पड़ गया इसके बाद राहुल कुमार नाम के टीम हॉक्स के जवान ने यात्री बस रुकवाकर उसे बाहर उतार लिया और बीच रास्ते में जमकर पिटाई कर दी, उठक-बैठक करवाते हुए हाथ और डंडे से पिटाई की और 5 बार थूक चटवाया।

Exit mobile version