Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर में मामूली बात को लेकर बड़े भाई के द्वारा छोटे भाई एवं उसकी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, घायलों का इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल कांता राम पिता स्वर्गीय लाल मुनीराम के द्वारा बताया गया, विद्युत पोल से खींचे गए बड़े भाई के घर में विद्युत तार का कनेक्शन पोल से टूट कर नीचे गिर गया था, पड़ोस के कुछ लोग बना रहे थे, शाम का समय था अंधेरा के कारण लोगों के द्वारा टॉर्च दिखाने के लिए गया तो कांता राम के द्वारा टॉर्च दिखाया जा रहा था।
तभी बड़े भाई जनता राम मौके पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए करने लगे तुम्हारे द्वारा ही लाइन का तार खराब किया गया है, गाली गलौज करते हुए कांता राम के साथ मारपीट करने लगे तो पत्नी तारा देवी और पुत्री सोनी कुमारी के द्वारा बीच बचाव करते हुए छुड़ाया जाने लगा, तो उन लोगों के साथ भी मारपीट की जाने लगी उसी बीच पुत्र के द्वारा बीच-बचाव किया जाने लगा, तो उसे भी जमीन पर पटक दिया गया, जहां से सभी लोग चैनपुर सीएचसी पहुंचकर इलाज कराएं जिसके बाद मामले को लेकर थाने में शिकायत किए हैं।