Home मोहनिया बस और बाइक में टक्कर तीन घायल, एक की स्थिति गंभीर

बस और बाइक में टक्कर तीन घायल, एक की स्थिति गंभीर

Bihar: कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय को जाने वाली सड़क पर रतवार गांव के समीप दुर्गावती नदी पुल पर बस और बाइक में टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार किया गया एक की स्थिति को गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना क्षेत्र के सकरौली ग्राम निवासी जितेंद्र प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार, मझाड़ी ग्राम निवासी रमेश प्रजापति के पुत्र आशीष प्रजापति और जितेंद्र पासी के पुत्र गोविंद कुमार सोमवार की शाम बाइक पर सवार होकर भभुआ जा रहे थे, इसी दौरान भभुआ से मोहनिया की तरफ आ रही बस की बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार उक्त तीनों युवक घायल हो गए।

गंभीर रूप से घायल पिंटू कुमार को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है, वहीं आशीष प्रजापति और जितेंद्र पासी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।

Exit mobile version