Home कुदरा साइबर अपराधियों ने बैंक खातों से उड़ाए 54,981

साइबर अपराधियों ने बैंक खातों से उड़ाए 54,981

साइबर अपराधियों

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत साइबर अपराधियों के द्वारा स्थानीय खाताधारक के 2 खाते से 54,981 उड़ा लेने का मामला सामने आया है, खाताधारक राधेश्याम दुबे ने बताया कि वह मूल रूप से करमचट थाना के बहेरी गांव के निवासी बताया जा रहा है, वर्तमान में वह लालापुर कुदरा में रहते हैं इस मामले को लेकर उन्होंने कुदरा थाना में आवेदन दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

पीड़ित राधेश्याम दुबे ने बताया कि उनका मोबाइल चार्ज में लगा हुआ था उसी दौरान उस पर साइबर अपराधियों कॉल आया जिसे उनके घर के बच्चे ने रिसीव किया साइबर अपराधियों ने बच्चे को झांसा देकर ओटीपी ले लिया और पंजाब नेशनल बैंक और स्थानीय स्टेट बैंक के खाते से राशि उड़ा लिया।

पंडित के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक की कुदरा शाखा में स्थित उनके खाते में 11977 रुपए, जबकि भारतीय स्टेट बैंक कुदरा शाखा से उनके खाते से 43004 रुपए राशि अपराधियों के द्वारा उड़ा ली गई है, इस घटना के बाद उसे थाने पहुंचे और थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Exit mobile version