Home सीतामढ़ी 2 एसएसबी जवानों की आपसी लड़ाई में गोलीबारी से मचा हड़कंप

2 एसएसबी जवानों की आपसी लड़ाई में गोलीबारी से मचा हड़कंप

ns news

Bihar: सीतामढ़ी जिले के भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा पर तैनात सोनबरसा के नरकटिया बीओपी में 2 जवानों के बीच आपसी लड़ाई में हुई गोलीबारी से हड़कंप मच गया एक जवान ने दूसरे पर गोली चला दी गोली जवान की जांघ में लगी है जिसे इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिस जवान को गोली लगी है वह झारखंड जिले के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार जोलोजो पिता मंगल जोलोजो बताए जाते है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जवान के बाएं तरफ जांघ में एक गोली लगी है बताया जाता है कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 51वीं बटालियन के नरकटिया बीओपी में जवान की तैनाती है, आपसी विवाद में गोली चलने की बात सामने आई है, हमलावर जवान थान सिंह मीणा राजस्थान के जगदीश मीणा का पुत्र बताया जाता है उसे पकड़ लिया गया है उसके पास इंसास रायफल थी उसी से सोमवार को उसने गोली चलाई।

इस संबंध में एसडीपीओ सुबोध कुमार ने गोली चलने की पुष्टि करते हुए बताया कि छानबीन की जा रही है इस पूरे घटनाक्रम एसएसबी के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं आरोपी जवान की भी पिटाई हुई है फिलहाल कोई भी अधिकारी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। ‌

Exit mobile version