Home रामगढ़ कार और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में 4 लोग जख्मी, कार के...

कार और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में 4 लोग जख्मी, कार के एयरबैग खुलने से बची कार सवार की जान

दुर्घटना ग्रस्त कार व ट्रैक्टर

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया डीह गांव के समीप मोहनिया बक्सर पथ पर बुधवार की रात ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में 4 लोग जख्मी हो गए इस दुर्घटना के दौरान एक बाइक सवार भी इसी की चपेट में आ गया बाइक पर सवार दंपति भी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं, सभी घायलों को रामगढ़ के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्घटना ग्रस्त कार
दुर्घटना ग्रस्त कार

On Wednesday night, 4 people were injured in a direct collision of a tractor on Mohaniya Buxar path near Odia Deh village under Ramgarh police station area of Kaimur district, during this accident a bike rider was also hit by it, the couple riding on the bike also All the injured have been badly injured, all the injured have been admitted to various private hospitals in Ramgarh.

जख्मी लोगों में बाइक सवार गुड्डू पासवान व पत्नी सावित्री देवी, यूपी के जमानियां थाना के तारन बारन गांव के बताए जाते हैं, जो कोचस से गांव लौट रहे थे जबकि कार से अजय श्रीवास्तव और माधुरी भभुआ के बताए जाते हैं, इन सभी लोगों का इलाज रामगढ़ में किया गया, घटना में ट्रैक्टर और कार दोनों चकनाचूर हो गए।

Among the injured people are bike riders Guddu Paswan and wife Savitri Devi, said to be from Taran Baran village of Zamania police station in UP, who were returning to the village from coach while by car and are said to be of Ajay Srivastava and Madhuri Bhabua, all of these people. The treatment was done in Ramgarh, both the tractor and the car were shattered in the incident.

शुक्र रही कि दोनों ट्रक एवं कार सवार जख्मी होकर रह गए, बताया जा रहा है कि बक्सर की तरफ से कार आ रही थी और रामगढ़ की तरफ से एक ट्रैक्टर आ रहा थी, ओड़िया डीह गांव के समीप दोनों गाड़ी की जोरदार टक्कर हुई, टक्कर के दौरान ट्रैक्टर व कार सड़क पर टकरा गए, कार के एयरबैग खुलने से कार सवार की जान बच गई वहीं ट्रैक्टर के  इंजन के भी दो पार्ट हो गए हैं।

Thankfully, both the truck and the car rider were injured, it is being told that a car was coming from Buxar side and a tractor was coming from Ramgarh side, both the vehicles collided strongly near Odia Dih village, the collision During this, the tractor and the car were colliding on the road, due to the opening of the car’s airbag, the life of the car rider was saved, while the engine of the tractor has also been divided into two parts.

इस घटना के बीच एक बाइक सवार दम्पति भी चपेट में आ गए, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रात्रि में जख्मी लोगों को पता लगाने अस्पताल पहुंची, दुर्घटना में सभी जख्मी लोग सुरक्षित हैं, पुलिस ने ट्रैक्टर और कार को जब्त कर लिया है।

In the midst of this incident, a couple riding a bike also got hit, as soon as the information about the incident was received, the police reached the hospital in the night to find out the injured people, all the injured people are safe in the accident, the police have confiscated the tractor and the car.

Exit mobile version