Home चैनपुर बड़ी तकिया आई बारात में ग्रामीण कर रहे थे बोलबाजी विरोध किया...

बड़ी तकिया आई बारात में ग्रामीण कर रहे थे बोलबाजी विरोध किया तो ग्रामीणों ने बारातियों को पीटा वाहन किया छतिग्रस्त

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी तकिया में बीते रात उत्तर प्रदेश से आई बारात के बारातियों के साथ स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा बोलबाजी करने के मामले में जब बारातियों के द्वारा इसका विरोध किया गया तो गांव वालों के द्वारा बारातियों के साथ जमकर मारपीट की गई, इसके साथ ही बारातियों के कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम बड़ी तकिया के निवासी महेंद्र यादव पिता स्वर्गीय शोभू यादव के द्वारा बताया गया, इनकी पुत्री का विवाह था, उत्तर प्रदेश के इलियां टिकारी से बारात आई हुई थी, जिस दौरान बराती नाश्ता कर रहे थे, उस दौरान गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा बोलबाजी की जाने लगी, उसी बात को लेकर बारातियों के द्वारा विरोध जताया गया, मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया करा दिया गया।

जिसके बाद विवाह के अन्य कार्यक्रम प्रारंभ हुए और लड़की के पिता शादी कार्यक्रम में व्यस्त हो गए, इधर दूसरी तरफ गांव के कुछ लोगों के द्वारा गुट बनाकर बारातियों को घेरते हुए मारपीट की जाने लगी और बाराती जिन वाहनों से बारात में पहुंचे थे, उन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, मारपीट में 6 से अधिक बाराती घायल हैं, जिन्हें बारात में आएं अन्य लोगों के द्वारा अपने निजी वाहन से इलाज के लिए उत्तर प्रदेश ले जाया गया है।

लड़की के पिता के द्वारा आगे बताया गया, मारपीट करने वालों में गांव के हैं कमलेश यादव, विजय यादव, बचाऊ यादव एवं विजय यादव के 2 पुत्र नीतीश यादव एवं गोलू यादव, सिपाही यादव के पुत्र बबलू यादव एवं सोनू यादव सभी लोग ग्राम बड़ी तकिया के निवासी हैं, मारपीट होने की सूचना इन्हें देर से मिली थी, जिसके बाद चैनपुर थाने में सूचना दी गई, मौके पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक मारपीट कर सभी लोग मौके पर से फरार हो गया थे।

इस मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया रात 11 बजे के करीब ग्राम बड़ी तकिया बारात में मारपीट की सूचना प्राप्त हुई थी, मौके पर पुलिस को भेजा गया तब तक मारपीट करने वाले मौके पर से फरार हो गए थे, मौके पर मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ की गई है, आवेदन प्राप्त होने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version