Home भभुआ बच्चा अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव

बच्चा अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव

बच्चे के अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव

Bihar: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत अखलासपुर गांव में मंगलवार की देर शाम एक बच्चे के अपहरण की सुचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव का मामला सामने आया है, गांव में तनाव का माहौल कायम है, बच्चे के अपहरण से आक्रोशित स्वजन गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए उलझ गये मामला मारपीट में बदल गया सूचना पर पुलिस मामले को शांत कराने पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया जिसमें 2-3 पुलिस जवान घायल हो गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भभुआ थाना
भभुआ थाना

सूचना पर डीएसपी मुख्यालय सकेत कुमार सहित कई थानों की पुलिस को भी बुलाया गया बच्चे को गांव से ही बरामद कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है भभुआ थाना में एसपी ललित मोहन शर्मा हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।

एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि बच्चा चोरी के मामले में गांव के ही अभय प्रताप सिंह को बंधक बनाया गया किसी तरह पुलिस ने उसे छुड़ाया है पूछताछ के क्रम में उसने स्वीकार किया कि उसने ही बच्चे का अपहरण किया था जिसकी निशानदेही पर 3 वर्षीय बच्चे अभिषेक को बरामद किया गया, बच्चे ने बताया कि उससे थोड़ा सा धान ले लिया था उसी मामले में वह उसे घर ले गए थे फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Exit mobile version