In the case of goat theft, villagers caught two youths, beat them up and handed them over to the police
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसी मामले को लेकर शनिवार की सुबह दो युवकों पर बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया, जिसके बाद पहले तो उनकी जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद थाने को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गए लोगों में भगवानपुर के निवासी बिहारी सेठ एवं मोहनपुर गांव के निवासी बीरबल मल्लाह बताए गए हैं।
क्योंकि पुलिस पकड़े गए चोरों को थाने ले आना चाहती थी, जबकि ग्रामीणों का यह कहना था कि उक्त पकड़े गए दोनों चोरों से चोरी होने से संबंधित पूछताछ सार्वजनिक स्थल पर ही किया जाए, इस बात को लेकर ग्रामीण एवं पुलिस के बीच काफी देर तक नोकझोंक भी हुई, हालांकि कुछ स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों के पहल के बाद पुलिस पकड़े गए दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले गई।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर भगवानपुर थानाध्यक्ष मुशीर आलम के द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए दोनों युवक पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं, बकरी चोरी से संबंधित उनसे पूछताछ की जा रही है, बकरी पालन के द्वारा बकरी चोरों ने से संबंधित आवेदन भी प्राप्त है, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।