Home भगवानपुर बकरी पालक सोए रहे घर में, चोरों ने उठाया लाभ, 7 बकरियों...

बकरी पालक सोए रहे घर में, चोरों ने उठाया लाभ, 7 बकरियों की कर ली चोरी

बकरी चोरी की जानकारी देते बकरी पालन

Goat rearing in sleeping house, thieves took advantage, 7 goats stole tax

बकरी चोरी की जानकारी देते बकरी पालन
बकरी चोरी की जानकारी देते बकरी पालन

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते रात ग्राम मोहनपुर में तीन बकरी पालकों के दरवाजे पर बांधे गए 7 बकरियों की चोरी चोरों ने कर ली, उक्त घटना की जानकारी बकरी पालकों को सुबह में उस समय हुई जब बकरी पालक बकरियों को चारा देने गए। चोरी गई बकरियां ग्राम मोहनपुर के निवासी जितेंद्र पाल की तीन, भोला मल्लाह की दो एवं कृष्णा राम की दो बकरियां बताई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए बकरी पालकों के द्वारा बताया गया कि रात 1:30 बजे के करीब एक पिकअप वाहन सड़क पर खड़ा देखा गया था, मगर इन्हें इस बात का संदेह नहीं हो सका की पिकअप बकरियों कि चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए खड़ी है। चोरों के द्वारा बांधी गई बकरियों की रशियों को धारदार किसी चीज से काटने के बाद पिकअप पर लादकर ले जाया गया है, बकरी पालकों के द्वारा अपने निजी सूत्रों से जानकारी ली गई है कि, उक्त पिकअप वाहन बकरियों को लादकर चेनारी की तरफ ले गया है।

बकरी पालकों के द्वारा अपने स्तर से चोरी की घटना को की जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि करीब 2 माह पूर्व भगवानपुर में बलदाऊ प्रसाद की दो बकरियां दिन के उजाले में ही बोलेरो वाहन वाले चुराकर ले भागे थे, जिनका अब तक पता नहीं चल सका है। जिसके बाद यह सात बकरी चोरी होने की घटना सामने आई है।

बकरी पालकों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम वह अपने स्तर से चोरी गई बकरियों की जानकारी लेने के प्रयास कर रहे हैं जिसके बाद मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया जाएगा।
इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर भगवानपुर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि बकरी चोरी होने से संबंधित किसी भी तरह की कोई भी शिकायत लिखित आवेदन के साथ नहीं मिली है, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि कुछ बकरी पालकों के बकरी चोरी हुए हैं, आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version