Home मोहनिया फल व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, रेफर

फल व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, रेफर

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को थाना से करीब 100 गज पूरब स्टेशन रोड में अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक फल व्यवसायी को गोली मार देने का मामला सामने आया है। गोली पीठ में लगी है, पीठ में गोली लगने के बाद वह सड़क पर गिर गया। वहीं घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

गंभीर स्थिति में घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। घटना की सूचना जैसे ही मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार को मिली वह घटनास्थल पहुंचे। अगल-बगल के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल जा रहा है। जिससे अपराधी की पहचान हो सके।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह राठौर की बेटी पर अपराधियों ने किया एसिड अटैक

भीषण अगलगी में 30 घर जलकर हुए खाक, कई मवेशियों की मौत

चचेरी साली के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में जीजा गिरफ्तार

दारोगा पर किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप, दारोगा सस्पेंड,

छेड़खानी का विरोध करने पर अपराधी ने 3 बच्चों की माँ को मारा गोली, घायल

लालू यादव द्वारा दिए गए बयान पर प्रशांत किशोर का पलटवार

एक बुजुर्ग ने मासूम बच्चे के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार, आरोपी गिरफ्तार

परना पंचायत में खुदाई मे प्रकट हुआ स्वयंभु शिवलिंग, लोगों की उमड़ रही भीड़

चोरो ने कई आभूषण दुकानों का शटर काट किया लाखों की चोरी

कर्ज के पैसे वापस माँगने पर भाई एवं भतीजे ने गोली मार कर दी महिला की हत्या

मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मोहनिया नगर पंचायत की वार्ड 11 निवासी बशीर खान फल व्यवसायी है। चांदनी चौक पर महावीर श्वेत मंदिर के पीछे उनका गोदाम है। सोमवार को भी घर से गोदाम पर जा रहे थे। इसी दौरान स्टेशन रोड में पीछे से अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली पीठ में लगी है स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल को अनुमंडल अस्पताल  मोहनिया पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। घटनास्थल के अगल-बगल की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version