Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”80″ order=”desc”]
सोमवार की देर शाम समेकित चेक पोस्ट पर बने जांच चौकी पर वाहनों की जांच एसआई राजीव कुमार के नेतृत्व में एंटी लिकर टास्क फोर्स व पुनि देवव्रत कुमार के नेतृत्व में की जा रही थी, अशोदा (हरियाणा) से आ रहे एक ट्रक को पकड़ा गया जिसमें भारी मात्रा में शराब मिला, जिसके बाद ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर भभुआ जेल भेज दिया गया है।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”52″ order=”desc”]
इस संबंध में मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी लिकर टास्क फोर्स व मद्य निषेध विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चेकपोस्ट पर शराब कारोबारी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है , सोमवार को उक्त टीम द्वारा यूपी की तरफ से आ रही एक मिनी ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से 196 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई है, पेटीयो में 750 और 180ml के 5316 बोतल रखी गई थी, जिसकी कुल मात्रा 1764 लीटर थी।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”84″ order=”desc”]
गिरफ्तार ट्रक चालक आलम ग्राम मौलागंज, थाना लहरिया, जिला दरभंगा तथा खलासी अर्जुन पासवान ग्राम कुलहटा, थाना बंसवारा, जिला दरभंगा को गिरफ्तार कर लिया गया है, अशोदा से ट्रक में शराब लादकर पटना ले जा रहे थे, पुलिस को चकमा देने के लिए मिनी ट्रक में फर्नीचर के बीच में शराब रखी गई थी, ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 196 बोतलों में कुल 5316 बोतल विदेशी शराब रखी गई थी, ट्रक चालक आलम और खलासी अर्जुन पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि अशोदा से पटना शराब ले जा रहे थे।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”54″ order=”desc”]