Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार से जमीन की खरीद बिक्री करने वाले पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी को कई लोगों के साथ फर्जी जमीन रजिस्ट्री करने, पैसा लेकर रजिस्ट्री ना करने सहित कई मामलों में गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान श्याम बिहारी साह पिता रामजी साह ग्राम हाटा के निवासी के रूप में हुई हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम हाटा के निवासी श्याम बिहारी साह जो कि जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं इसके साथ ही नगर पंचायत हाटा के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी भी रह चुके हैं, उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ दूसरे की जमीन दिखाकर फर्जी जमीन रजिस्ट्री किया है ऐसा आरोप लगाते हुए न्यायालय में 3 लोगों के द्वारा वाद दर्ज करवाया गया था, न्यायालय के निर्देश पर चैनपुर थाने में तीन मामले वर्तमान समय में दर्ज हुए हैं, जिस में धोखाघड़ी करते हुए फर्जी जमीन की रजिस्ट्री के बात बताई गई है।
🙄 देखिए पुरी वीडियो
जिसमें प्रथम मामला विनोद प्रसाद पिता श्याम सुंदर प्रसाद ग्राम बहेरिया थाना चांद के निवासी का है जिनके द्वारा विकास कुमार चतुर्वेदी पिता शिव शंकर चतुर्वेदी ग्राम दुबे के सरैया, श्याम बिहारी साह पिता रामजी साह ग्राम हाटा एवं धीरेंद्र प्रसाद सिंह पिता स्वर्गीय महेश्वर सिंह ग्राम उमापुर सरैया थाना भगवानपुर पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिसमें बताया गया है 2 लाख 79 हजार रुपए जमीन रजिस्ट्री के लिए दिया गया कागज 60 हजार रुपए का बनवाके रजिस्ट्री किया गया, रजिस्ट्री होने के बाद जब मोटेशन के लिए पहुंचे तो वह जमीन किसी और के नाम से पाया गया।
दूसरी प्राथमिकी मुन्ना प्रसाद गुप्ता पिता राममुरत गुप्ता ग्राम डुमरैठ के द्वारा दर्ज करवाई गई है उनके द्वारा भी विकास कुमार चतुर्वेदी, श्याम बिहारी जयसवाल, कमलेश ठाकुर, धीरेंद्र प्रसाद सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है, उनके द्वारा भी फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री की बात कही गई है, और पैसा हड़पने की बात कही गई है।
तीसरा मामला मुन्ना साह पिता लोकु साह ग्राम सरैया के द्वारा दर्ज करवाया गया है, उनके द्वारा भी विकास कुमार चतुर्वेदी, श्याम बिहारी साह, कमलेश ठाकुर एवं धीरेंद्र प्रसाद सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिनके द्वारा बताया गया है ढाई डिसमिल जमीन की कीमत 3 लाख 40 हजार रुपए में लिया गया मगर जमीन रजिस्ट्री में मात्र 85 हजार दिखाया गया है, मोटेशन के लिए जब आवेदन दिया गया तो मोटेशन रिजेक्ट कर दिया गया और बताया गया कि संबंधित जमीन संबंधित व्यक्ति की नहीं है।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया फर्जी जमीन रजिस्ट्री के मामले में श्याम बिहारी साह सहित अन्य लोगों पर कई मामले दर्ज हैं, उसी मामले में श्याम बिहारी साह की गिरफ्तारी हुई है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।