Home चैनपुर बड़ी तकिया में शराब और मुर्गा की हो रही थी पार्टी 9...

बड़ी तकिया में शराब और मुर्गा की हो रही थी पार्टी 9 लोग गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी तकिया में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए शराब और मुर्गा की पार्टी मना रहे हैं 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके पास से एक 750ml का अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

गिरफ्तार लोगों में प्रकाश यादव पिता सर्वजीत यादव, संजय यादव पिता शिवनारायण यादव, राम एकबाल यादव पिता ब्लू सिंह यादव, परदेसी कुमार पिता पूर्णमासी बिंद ग्राम बौरई थाना चैनपुर के निवासी हैं, जगु बिंद पिता रामशकल बिंद ग्राम दुलहरा, दिनेश यादव पिता गंगा यादव ग्राम डुमरैठ थाना भभुआ, नीतीश यादव पिता विजय यादव, कृष्णा यादव पिता राजेंद्र यादव, सोनू यादव पिता कुॅवर यादव तीनों ग्राम बड़ी तकिया थाना चैनपुर के निवासी का नाम शामिल है।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी ग्राम बड़ी तकिया में मिरचाई यादव के बैठक में शराब की पार्टी चल रही है सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल मौके पर छापेमारी की गई जब मौके पर पुलिस पहुंची तो बैठका में सभी लोग घेरकर बैठे हुए थे, बीच में एक 750ml का रेडिको 8pm स्पेशल ब्लेंड स्कॉच विस्की की बोतल रखी हुई थी, पुलिस को देखते ही सभी लोग भागने लगे जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया चैनपुर थाना लाने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version