Home चैनपुर मारपीट व कट्टा से फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार

मारपीट व कट्टा से फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा से मारपीट एवं कट्टा से फायरिंग के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान संतोष गोस्वामी पिता स्वर्गीय रामजी गोसाई में हुई है।
आपको बताते चलें की चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा के निवासी अनूप कुमार पिता स्वर्गीय रामाधार साह के द्वारा चैनपुर थाने में 4 अप्रैल 2025 की तिथि को आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

जिसमें उनके द्वारा बताया गया था नगर पंचायत हाटा में उनकी एक मोबाइल की दुकान है, उस दुकान की मालकिन के द्वारा दुकान बेचने की बात कही गई थी जिसको खरीदने के लिए अनूप कुमार के द्वारा 15 लाख रुपए दिए गए थे जमीन रजिस्ट्री की बात कही गई तो टालमटोल किया जाने लगा, साथ ही और पैसों की मांग की गई जिस पर अनूप कुमार के द्वारा और पैसा दिया गया, बावजूद रजिस्ट्री नहीं हुई इसी बात को लेकर संतोष गोस्वामी के द्वारा हजरा पुल की तरफ जब अनूप कुमार शाम में टहलने गए थे, संतोष गोस्वामी के द्वारा घेरकर मारपीट करते हुए जान मारने की नीयत से कट्टा से फायर किया गया था।

जिसमें अनूप कुमार बाल-बाल बच गए थे, उसके बाद संतोष गोस्वामी के द्वारा जिस दुकान की जमीन रजिस्ट्री की बात चल रही थी उसके छत को छेनी हथौड़ी से काटकर काफी बड़ा सुराग कर दिया गया, इसके बाद पीड़ित के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में संतोष गोस्वामी के ऊपर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज है जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई मगर वह फरार चल रहे थे, गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, मेडिकल जांच के बाद उन्होंने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version