Home सारण प्रेम प्रसंग हत्याकांड में मृत घोषित युवक जिंदा लौटा, परिजनों से छुटकारे...

प्रेम प्रसंग हत्याकांड में मृत घोषित युवक जिंदा लौटा, परिजनों से छुटकारे के लिए बनाई थी झूठी कहानी

NAYESUBAH

Bihar: सारण जिले में 3 दिन पहले प्रेम प्रसंग हत्याकांड मृत घोषित युवक को जिंदा सही सलामत बरामद किया गया, रविवार की सुबह युवक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसकी गर्लफ्रेंड के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी है और शव को गायब कर दिया है, परिजनों ने लोहा के खंती से मरकर निर्मम हत्या करने का आरोप लगाया था, पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि युवक की हत्या हुई ही नहीं थी प्रेमी प्रेमिका ने ही मिलकर इस झूठे हत्याकांड की साजिश रची थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

दरअसल दोनों के प्रेम विवाह में परिजन बीच में आ रहे थे परिजनों को सॉफ्ट टारगेट कर फंसाने के नियत से यह साजिश रची गई थी, युवक ने प्रेमिका की चाची को भी लपेट कर पूरे मामले को नया तूल देने की कोशिश की, युवती ने एक तीर से दो निशाना करने का प्लान बनाया था, इससे प्रेम में अड़ंगा बन रहे परिजनों से भी छुटकारा मिल जाए और परिवार विवाद के चलते प्रेमिका के चाचा-चाची को भी फसाया जा सके।

पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि इस घटना के बाद कुछ दिन बाद प्रेमी के साथ छपरा से बाहर जाकर शादी कर लेती और अपना परिवार बसा लेती, दोनों की अलग-अलग जाति होने कारण शादी करने में परेशानी हो रही थी इसको लेकर पूर्व में कई बार गांव स्तरीय पंचायत भी हुई है।

जानकारी के अनुसार युवक ने अपने दोस्तों संग मिलकर चांद वरवा गांव निवासी एक युवक के कार को किराए पर लेकर ब्लड बैंक से खून लाकर जहाँ-तहाँ गिरा दिया था कि घटना को हत्या का रूप दिया जाए, हालांकि इसका खुलासा फॉरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा, पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है युवक से पूछताछ कर रही है साथ ही पुलिस ने प्रेमी के भाई और दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।

3 दिनों से पुलिस परिजनों के आवेदन पर युवक के शव की तलाश में सीमावर्ती थाना के अलावा सीवान के बसन्तपुर एवं गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गांव-चवर और नदी के किनारे को तलाशती रही, पर कोई सफलता नहीं मिली, सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार के निर्देश पर पुलिस ने मोबाइल ट्रैक किया, जिसके बाद दरियापुर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने युवक को लोकेशन के आधार पर दबोच लिया।

Exit mobile version