Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बहुजन समाज के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रमोद प्रेमी यादव के द्वारा गाए गए फगुआ के गीत में बसपा के सुप्रीमो बहन मायावती पर अश्लील शब्दों का प्रयोग बता आपत्ति जताई है एवं चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में ग्राम सिकंदरपुर के निवासी आनंद कुमार दिनकर पिता महेश राम संप्रति कैमूर जिला प्रभारी बहुजन ने बताया है, प्रमोद प्रेमी यादव सहित उनके साथियों ने बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के ऊपर गाना गाया है, जिसमें शब्द है।
माया के नाया ढंग से रंगीहें अखिलेश हो, तेज प्रताप करीहें सीमा में पेंच हो, चोलिया बेचिहन इत्यादि, अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया है, मायावती अनुसूचित जाति की है उनको सार्वजनिक रूप से नीचा दिखाया गया है, जिस कारण से उनकी मान प्रतिष्ठा प्रभावित हुई है, इस अपमान के कारण लोगों में आक्रोश है, आवेदन देने के दौरान मौके पर बसपा के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।