Home चैनपुर तीन शराब कारोबारी देसी शराब के साथ एवं एक नशे में हुआ...

तीन शराब कारोबारी देसी शराब के साथ एवं एक नशे में हुआ गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए शराब कारोबारी सहित नशे में गाली गलौज करते युवक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी हाटा नंदना मार्ग में ग्राम हाटा के निवासी धर्मेंद्र चौहान पिता सियाराम चौहान जोकि वार्ड संख्या 9 की निवासी है, वही सुशील चौहान पिता अश्वनी चौहान जोकि वार्ड संख्या 6 के निवासी हैं के द्वारा शराब बिक्री का कार्य किया जा रहा है सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची धर्मेंद्र चौहान को 20 पीस लेमन ब्लू शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

जबकि सुशील चौहान को 10 पीस लेमन ब्लू शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें चैनपुर थाना लाया गया, दूसरी सूचना ग्राम तिवई से मिली विंध्याचल बिंद पिता मोहन बिंद के द्वारा शराब बिक्री का कार्य किया जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा विंध्याचल बिंद को देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से ब्लू लाइम 30 पीस देसी शराब बरामद हुआ।

जिन्हें गिरफ्तार किया गया है ग्राम चंदा के पास नशे में स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए राम प्यारे लाल पिता मारकंडे लाल जो कि ग्राम धूमरदेव की निवासी है वर्तमान में चंदा में रहते हैं को गिरफ्तार किया गया है सभी लोगों को मेडिकल जांच के उपरांत उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version