Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में आगामी 18 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं, शुक्रवार प्रखंड कार्यालय परिसर में पोलिंग पार्टियों के बीच डस्टबिन, स्पेशल पैकेट, सामान्य पैकेट, वोटिंग अपार्टमेंट आदि सामग्रियों का वितरण किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौके पर मौजूद निर्वाची पदाधिकारी कुमार बृजेश सहित सहायक निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया, मतदान से संबंधित सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, शुक्रवार सभी पोलिंग पार्टियों के बीच मतदान से संबंधित सामग्रियों का वितरण किया गया है, सभी पोलिंग पार्टियों को दोबारा फिर शनिवार प्रखंड कार्यालय में बुलाया गया है, शेष बचे सामग्रियों का वितरण करते हुए सभी को संबंधित मतदान केंद्रों पर रवाना किया जाएगा, मतदान का समय सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक है।
पोलिंग पार्टियों के निर्देश दिया गया है समय सीमा तक जो भी वोटर कतार में खड़े होते हैं, वही मतदान कर सकेंगे, समय समाप्त होने के बाद नए मतदाता कतार में नहीं जुटेंगे, इसके साथ ही मतदान के दौरान किसी भी तरह की कोई संदिग्ध स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल संबंधित पदाधिकारियों को सूचित करेंगे साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी को इसकी सूचना देंगे, हालांकि चुनाव के प्रत्येक गतिविधियों पर सभी पदाधिकारियों की नजर रहेगी लगातार सभी बूथों पर गश्ती की जानी है।
आपको बता दें नगर पंचायत हाटा में मतदान से संबंधित की गई तैयारियों में कुल 15 बूथ बनाए गए हैं जिसमें 11 मूलभूत है, जबकि 4 सहायक बूथ है , इन बूथों में एक पिंक बूथ है, जिस पर सिर्फ महिलाएं मतदान करेंगी, दूसरा एक आदर्श मतदान केंद्र है, जहां बैठने आदि सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जबकि वेबकास्टिंग के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाटा को चयनित किया गया है, नगर पंचायत हाटा में कुल 11 वार्ड हैं, वही शुक्रवार शाम 5:00 बजे प्रचार-प्रसार का भी दौर थम गया, पुलिस के द्वारा एवं संबंधित निर्वाचित का अधिकारी के द्वारा क्षेत्र में गस्ती भी की जा रही है ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो सके।