Home चैनपुर पूर्व विवाद को लेकर महिला पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

पूर्व विवाद को लेकर महिला पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

पूर्व के विवाद को लेकर एक महिला के ऊपर जानलेवा हमला कर देने का मामला सामने आया है.

पूर्व विवाद को लेकर महिला पर जानलेवा हमला,

Bihar, कैमूर (चैनपुर): थाना क्षेत्र के ग्राम देऊआ में पूर्व के विवाद को लेकर एक महिला पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घायल महिला के इलाज के बाद उसके बयान के आधार पर चैनपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़िता कबूतरा देवी, पति लल्लन राम, निवासी ग्राम देऊआ द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार, 23 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे वह अपने खेत में धान काट रही थीं। इसी दौरान गांव के मंटू कुमार, पिता सुदर्शन राम, हाथ में टांगी लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए अचानक उन पर हमला कर दिया।

कबूतरा देवी ने बताया कि वह किसी तरह टांगी के वार से बच गईं, लेकिन आरोपी द्वारा लात-घूंसे से पिटाई किए जाने पर वह घायल हो गईं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता चैनपुर थाने पहुंचीं, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version