Home बिहार पूर्व का हत्यारोपित व सांसद से रंगदारी के मामले में युवक गिरफ्तार

पूर्व का हत्यारोपित व सांसद से रंगदारी के मामले में युवक गिरफ्तार

रक्सौल पुलिस हिरासत में रंगदारी मांगने का आरोपित अनीश कुमार

Bihar: सीतामढ़ी जिले के जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू से फोन पर रंगदारी मांगने के आरोपी को गुरुवार को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल पर्सा और बारा जिला के बीच ग्रामीण रास्ते से नेपाल भागने के दौरान शिवहर थाना क्षेत्र के पूर्णहिया गांव निवासी वशिष्ठ नारायण झा के पुत्र अनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार
गिरफ्तार

सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू ने पटना शास्त्री नगर थाने में रंगदारी का मामला दर्ज कराया था पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है पूर्व के मामले में भी हत्या का आरोपी है मोबाइल फोन से लगातार रंगदारी की मांग कर रहा था, लोकेशन के आधार पर पुलिस रक्सौल पहुंची जहां से त्वरित कार्रवाई करते हुए सीमा पर नाकेबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

रंगदारी और हत्या के आरोपित युवक को सीमावर्ती अनुमंडल क्षेत्र में और नेपाल में इसे संरक्षण देने वाले सफ़ेदपोश तक पुलिस पहुंचने के प्रयास में जुटी है, इसके तार नेपाली अपराधियों से जुड़े होने की संभावना की भी जांच पुलिस कर रही है, साथ ही युवक से गहन पूछताछ की जा रही है, फिलहाल गिरफ्तार युवक को सख्त सुरक्षा व्यवस्था में पटना शास्त्री नगर थाने ले आया गया है।

Exit mobile version