Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले दो आरोपितों को मृत्युदंड
- निलंबित अंचलाधिकारी प्रिंस राज के घर विजिलेंस टीम ने मारा छापा, मचा हड़कंप
एसएसपी जयकांत ने भी मुठभेड़ में पुलिस की ओर से फायरिंग की पुष्टि की है, वही पुलिस से घिरा देख शराब माफिया द्वारा फायरिंग की गयी, जिसके बाद शराब माफिया के समर्थन में दो दर्जन लोग आ गए, शराब के धंधे को लेकर उसकी विरुद्ध कटरा सहित कई थानों में लगभग दो दर्जन मामले लंबित है, पुलिस ने शराब के धंधे में उसे 2020 में भी जेल भेजा था, वह हमेशा अपना ठिकाना बदल लेता था, जिससे वह पुलिस की पहुंच से बाहर था।
- सोन नद पार कर रही नाव पलटी 6 महिलाएं लापता, 1 का शव बरामद
- ट्रक ने टेंपो में मारा जोरदार टक्कर, 3 की मौत 6 घायल
पुलिस को सूचना मिली कि शराब का एक बड़ा धंधेबाज सावन से डीलिंग करने के लिए पहुंचने वाला है, इस सूचना पर मंगलवार को डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसके घर के निकट ही घेराबंदी की पुलिस से घिरता देख वह ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा, जिसके बाद उसके समर्थन में 2 दर्जन से अधिक लोग आ गए हैं, जवाब में पुलिस की ओर से भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई, इसी क्रम में एक गोली सावन के पैर में लगी, जिसके बाद जवानों के और अधिक संख्या व सावन को गोली लगने से उसके समर्थक भागने लगे, तभी पुलिस ने जख्मी सावन और उसके एक साथी को पकड़ लिया।
- अररिया में 97 हजार नेपाली करेंसी और रिफाइंड चांदी के साथ एक गिरफ्तार, बाइक जब्त
- प्यार में धोखा मिलने पर छात्रा ने किया आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस
सावन ठाकुर शराब के बड़े धंधेबाज के रूप में इस इलाके में चर्चित है, उत्तर बिहार में वह शराब सिंडिकेट का संचालन करता था, उसके खिलाफ कटरा थाने में 16, नानपुर, सिंहवाड़ा व अन्य थानों में भी आधा दर्जन मामले दर्ज है, मई 2021 में यजुआर के शराब पकड़वाने में मुखबिरी के संदेह में चौकीदार के पुत्र को बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर घायल कर दिया था, इस घटना में भी सावन ठाकुर की संलिप्तता पुलिस के समक्ष आई थी, उस पर दूसरे प्रदेशों से शराब मंगवा कर बेचने का आरोप भी है, वहीं कई बार शराब बनाने की सामग्री भी पकड़ी गई है जिसमें उसकी संलिप्तता बताई जा रही है।
- मामूली विवाद में भाई ने अपने ही भाई की कुल्हाड़ी से मार कर दी हत्या
- प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुला चेहरे व शरीर पर डाला गर्म तेल, पटना रेफ़र
वही इस संबंध में एसएसपी जयकांत ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए सावन ठाकुर ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जख्मी अवस्था में उसे गिरफ्तार किया गया है, उसके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है, उसके ठिकाने का पता लगाकर कार्रवाई की जा रही है।
- कांग्रेस ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया आमंत्रण कहा, आए तो स्वागत करेंगे
- मतदाताओं को ईवीएम स्थल के बाहर उपलब्ध होगी मोबाइल रखने की सुविधा