Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
A car going to the procession crashed near Chandi place under Amas police station area of Gaya district, 6 people were in the car, in which 2 died on the spot while 4 were seriously injured, out of which 3 were treated in Amas primary. The health center is being done, the condition of the same one is critical, which has been referred to Magadha Medical College for treatment.
- बिहार को समस्तीपुर जिले का लाल सिखाएगा कैथी लिपि
- तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने 5 स्कूली बच्चियों को कुचला, 2 की हुई मौत
इस संबंध में आमस थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की झारखंड से एक कार पर 6 लोग सवार होकर आरा बारात जा रहे थे, इसी क्रम में चंडी स्थान के समीप एक खड़े ट्रक में पीछे से कार चालक ने जबरदस्त टक्कर मारी, जिसमें कार में सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हैं, वहीं घटना की सूचना पीड़ित परिवार वालों को दे दी गई है, फिलहाल मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है।
- 4 वर्षीय बच्चे की कुएं में गिरने से हुई मौत
- आरपीएफ ने अकेले ट्रेन में सवार बच्चे को उसके स्वजनों को सौंपा
झारखंड से परिजनों के आने के बाद ही मृतक की पहचान हो पाएगी, फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है, वहीं चारों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, उसके बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
- विभिन्न मामले में चैनपुर पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
- भारी समर्थकों के भीड़ के बीच पैक्स अध्यक्षों ने किया अपना नामांकन