Bihar: सारण जिले के छपरा से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा तलाकशुदा दो बच्ची की मां रेखा कुमारी जो की थाना खैरा निवासी मुन्ना प्रसाद की पुत्री है एवं गोविंद कुमार जो की चक सहबाज थाना परसा के निवासी बिरभजन राय के पुत्र है दोने एक दूसरे के प्रेम में पड़कर एक दूसरे से मिलते थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही जब इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो मुफस्सिल पुलिस के द्वारा दोनों को समझाया बुझाया गया एवं दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाकर समझ बुझा कर दोनों के शादी के लिए तैयार किया गया। दोनों पक्षों की सहमति मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी विशाल आनंद और थाने की टीम ने दोनो की शादी मुफ्फसिल थाना परिसर से सटे मंदिर में ही धूम धाम से कराई।
इस शादी को लेकर लोगो में खूब चर्चा था। पंडित जी ने जब मंत्रोचार शुरू किया तो लोग एक दूसरे को बधाई देने लगे। महिला पुलिस कर्मियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शादी में महिला पुलिसकर्मियों ने शादी के गीतों से माहौल ही बदल डाला। इस आयोजन के दौरान महिला की दोनो बच्चियां भी बहुत खुश थी। शादी के बाद सभी पुलिस कर्मियों ने बर बधु को आशीर्वाद दिया। थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने कहा की मुझे लगा की ईश्वर मुझसे ये करवाना चाहते थे। तभी ये मामला मेरे पास आया।
Post Views: 338