Home रोहतास पुलिस ने नाच पार्टी के कई ठिकानों पर किया छापेमारी, 9 नाबालिग...

पुलिस ने नाच पार्टी के कई ठिकानों पर किया छापेमारी, 9 नाबालिग लड़कियां बरामद

Bihar: रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार की शाम विश्रामटोला स्थित कई नाच पार्टी के ठिकानों पर एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई है। साथ ही मौके से 9 नाबालिग नर्तकियों को रेस्क्यू किया गया हैं एवं संचालक टीम से जुड़ी 8 महिलाएं व 4 पुरुषो को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में जानकारी लेने पर एसपी रौशन कुमार ने बताया कि अभी छापेमारी जारी है। हांलाकि अभी एसपी इस संंबंध में कुछ बोलने से परहेज कर रहे है। एसपी के अनुसार अभी कानूनी प्रक्रिया चल रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रोहतास मुफस्सिल थानावही छापेमारी टीम में शामिल सासाराम एसडीपीओ दो कुमार वैभव ने बताया कि नया सवेरा अभियान के तहत छापेमारी की गई है। बरामद लड़कियों की उम्र व नाम का सत्यापन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धंधा में लिप्त अधिकांश लड़कियां गरीब परिवार की हैं। जिन्हे पैसा का लालच देकर नर्तकी ग्रुप चलाने वाले संचालक अपने जाल में फंसा लेते हैं। पैसा की वजह से ही नाबालिग लड़किया इस दलदल में फंस गई हैं।

छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ-साथ बाल कल्याण समिति के सदस्य भी मौके पर मौजूद रहे। लड़कियों से उनकी उम्र और बाकी जानकारी प्राप्त की जा रही है। मुक्त कराए गए सभी लड़कियों को सासाराम स्थित बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। बाल कल्याण समिति उम्र व अन्य चीजों का सत्यापन कर रही है। इसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

 

Exit mobile version