Bihar: रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा इसरपुरा गांव में एक पति के द्वारा लोहे की पाइप से सर पर मार अपनी पत्नी की हत्या कर दी गई है। वही हत्या के बाद पति फरार है। आरोपित पति की पहचान श्रीकांत उपाध्याय उर्फ हनुमान उपाध्याय के रूप में की गई है। वही मृतिका पत्नी स्मिता कुमारी बताई जा रही है। दरसल यह घटना बुधवार की रात्रि करीब 9:35 बजे की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक व बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संकेत कुमार एवं थानाध्यक्ष ललन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जाएजा लिया। हत्यारोपी पति घटना के बाद से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौप दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि इसरपुरा निवासी श्रीकांत की शादी 12 वर्ष पूर्व में कोचस थाना क्षेत्र के हरिहर डिहरी निवासी स्मिता से हुई थी। उसके एक पुत्री और दो पुत्र भी हैं। बुधवार की रात किसी बात लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद आक्रोशित पति ने चापाकल में उपयोग होने वाली लोहे की पाइप से सर पर मार दिया जिससे पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
आसपास के ग्रामीण कुछ समझ पाते इससे पूर्व ही आरोपित पति फरार हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना पहुंची। वही मृतका की मायके वालों को दी गई सूचना पर उसके भाई उज्जवल कुमार पहुंचे व लिखित शिकायत दर्ज कराया। उनके अनुसार हत्यारोपी पति का अवैध संबंध अपने भाभी से था। जिसका विरोध उसकी बहन करती थी और इस बात को लेकर वह अक्सर मारपीट करता था। बुधवार की रात तो उसने हद पार कर दी और उसकी बहन की हत्या कर दी। थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की पाइप बरामद कर लिया है।
Post Views: 67