Home कैमूर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से भारी मात्रा में शराब किया बरामद

पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से भारी मात्रा में शराब किया बरामद

गिरफ्तार तस्कर

Bihar: कैमूर जिले की पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है, क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार की संध्याकालीन टोल प्लाजा बस्ती के पास तीन धंधेबाजों को 129 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया साथ ही तस्करों की लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाना

गिरफ्तार तस्करों में संजीव कुमार पिता मैनेजर यादव ग्राम कुम्हरार एलओसी कॉलोनी थाना आगमकुआं, दूसरा प्रणय कुमार पिता नवल यादव गांव मोहनपुर थाना बाढ़ जिला पटना तथा तीसरा सत्य कुमार उर्फ सूरज कुमार पिता प्रमोद प्रसाद गांव जोगिया थाना चांदी जिला नालंदा का निवासी बताये गए है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एक कार से तीन धंधेबाज भारी मात्रा में शराब लेकर सासाराम की तरफ जा रहे हैं, पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए तीनों को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने जब्त कार की डिक्की की तलाशी तो डिक्की के अंदर से 10 कार्टून 8 पीएम टेट्रा पैक 5 कार्टून ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब पाई गई इस तरह शराब कुल 720 पीस थी यानि 129.6 लीटर शराब बरामद की गई है, पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार करते हुए मेडिकल जांच के उपरांत भभुआ न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

वही मोहनिया थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेकपोस्ट पर बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक जाइलो वाहन से पुलिस ने 143 लीटर शराब बरामद किया है जिसके बाद वाहन को बरामद करते हुए दोनों लोग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, इस संबंध में मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की समेकित चेकपोस्ट पर बने जांच पोस्ट पर यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की संघन जांच की जा रही है।

इसी दौरान वाराणसी की तरफ से एक जाइलो बीआर 01 पीसी 3004 को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें 180 एमएल की 675 पीस रेडिको, 8 पीएम व्हिस्की एवं 500 एमएल की 44 पीस किंगफिशर केन बियर रखा हुआ था, वाहन में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार धंधेबाजों में सारण जिले के सोनपुर निवासी सोनू कुमार उर्फ रिशु कुमार एवं वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के रसूलपुर सोहावन ग्राम निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है जिन्हें अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के बाद भभुआ जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version