Home दुर्गावती दुर्गावती में करंट लगने से डीसीएम गाड़ी में लगी आग, गाड़ी में...

दुर्गावती में करंट लगने से डीसीएम गाड़ी में लगी आग, गाड़ी में जिंदा जल गया गाड़ी मालिक

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की शाम लगभग 6 बजे आदर्श नवाव बाजार में विद्युत करंट लगने से एक डीसीएम गाड़ी में आग लग गई, जिसके बाद गाड़ी जलकर पुरी तरह से खाक हो गई और गाड़ी में बैठे गाड़ी मलिक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई लेकिन गाड़ी के ड्राइवर सुरक्षित रूप से कुद कर बाहर निकल गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाना
दुर्गावती थाना

DCM car caught fire due to electrocution in Durgavati, car burnt down

A DCM vehicle caught fire due to electric current in Adarsh Nawav Bazar at around 6 pm on Sunday evening under Durgavati police station area of Kaimur district, after which the vehicle was completely gutted and the vehicle sitting in the car was electrocuted by Malik. But he died but the driver of the car jumped out safely.

मृतक की पहचान बाबूलाल गुप्ता के रूप में की गई है जो इस गाड़ी का मलिक था, जानकारी के अनुसार कई दुकानों से कबाड़ी लोड करने के बाद गाड़ी यूपी के जमानिया स्टेशन की तरफ जा रही थी, तभी बाजार के उत्तरी छोड़ पर पश्चिमी दिशा की तरफ लगी ट्रांसफार्मर से टकरा गई जिससे गाड़ी में करंट प्रवाहित होने लगा और गाड़ी  धु-धूकर जलने लगी जिससे गाड़ी मालिक की मौके पर ही मौत हो गई।

The deceased has been identified as Babulal Gupta, who was the owner of this train, according to the information, after loading the junk from many shops, the car was going towards Zamania station in UP, then towards the western direction on the northern left of the market. It collided with the transformer, due to which the current in the vehicle started flowing in the vehicle and the vehicle started burning due to which the vehicle owner died on the spot.

दरअसल डीसीएम गाड़ी का इंजन सीएनजी युक्त था जिसके गाड़ी में काफी जल्दी आग लग गई, वही घटना की सूचना के बाद तुरंत समाजसेवी और पूर्व जिला परिषद सदस्य आनंद सिंह एवं पंचायत की मुखिया संजय सिंह के द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया, जिसके बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग बुझाने का काम किया गया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था और सब कुछ जल चुका था।

In fact, the engine of the DCM vehicle with CNG, whose vehicle caught fire very quickly, immediately after the information of the incident, informed the fire brigade team by the social worker and former Zilla Parishad member Anand Singh and Panchayat head Sanjay Singh, after which it reached The fire was extinguished by the team of fire brigade but by then a lot of damage had been done and everything was burnt.

गोली लगने से घायल दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत

Bihar: पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेठिया बाजार मोहल्ले में शनिवार की रात छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप एवं विकास उर्फ गोरख राय को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार दिया गया था। इस घटना में गोरख राय की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जबकि दही […]

प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर साधा निशाना

Bihar: पटना, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव एवं वर्तमान सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा गया। उनके द्वारा निशाना साधते हुए कहा गया की इन दोनों नेताओं का राजनीतिक मॉडल एक जैसा है। इस दोनों नेताओं का एक मात्र उद्देश्य है, समाज को बांटकर सबको गरीब, […]

Exit mobile version