पटना — खुसरूपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी मिथुन सिंह के बीच मंगलवार देर रात मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मिथुन के पैर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर ही उसे काबू में कर लिया और शेखमुहम्मदपुर के सामने फोर लेन से गिरफ्तार किया। घायल अवस्था में आरोपी को इलाज के लिए NMCH भेजा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस के अनुसार, मिथुन सिंह बिहार और झारखंड में कई संगीन मामलों में वांछित रहा है। उस पर हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि पिछले महीने वह रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में दो सहोदर भाइयों की हत्या की वारदात में भी मुख्य आरोपी था, जिसके बाद से उसकी लगातार तलाश की जा रही थी।
मुठभेड़ के दौरान थाना अध्यक्ष खुसरूपुर और एक स्थानीय चौकीदार भी घायल हो गए। दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपराजित लोहान ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मिथुन फोर लेन के पास सक्रिय है। इस पर कार्रवाई की गई, जिसके दौरान अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वो घायल होकर पकड़ लिया गया।
पुलिस ने कहा कि मिथुन से पूछताछ के बाद उसके गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों पर भी कार्रवाई तेज की जाएगी।