Home पटना युवक की गला रेतकर हत्या, मौके पर तनाव; आक्रोशित ग्रामीणों का पथराव,...

युवक की गला रेतकर हत्या, मौके पर तनाव; आक्रोशित ग्रामीणों का पथराव, पुलिस जांच में जुटी

पटना के अकबरपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, मौके पर तनाव; पुलिस जांच जारी

पटना — बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में मंगलवार देर रात एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अकबरपुर निवासी राज कांत (22) के रूप में हुई है, जो बाढ़ बाजार स्थित एक मोबाइल शाॅप में काम करता था। वह रोज की तरह देर रात बाइक से घर लौट रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना स्थल के पास ही मृतक की बाइक पड़ी मिली, जिससे यह साफ होता है कि वारदात लौटते समय ही हुई। हत्या की जानकारी फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि कुछ आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव भी किया, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।

मृतक के चचेरे भाई धर्मपाल कुमार उर्फ पन्ना ने बताया कि परिवार को पहले युवक के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना दी गई थी। लेकिन मौके पर पहुँचने पर पाया कि राज कांत की गला रेतकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर सत्य का पता लगाया जा सकता है। मृतक के साथ एक और युवक भी था, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। मामला फिलहाल बेहद संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मौके से मिले साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना के कारणों की जांच जारी है।

Exit mobile version