Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में मझौलिया थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद अनुसंधान में पता चला कि चनपटिया थाना क्षेत्र के चूहड़ी गांव के रहने वाले वीरेंद्र शाह की पुत्री का शव है। पुलिस को जानकारी मिली कि वीरेंद्र शाह ने ही अपनी पुत्री की हत्या की है। जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। वीरेंद्र शाह ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी तय कर दी थी लेकिन उनकी बेटी को यह शादी मंजूर नहीं था। वह किसी और से प्रेम करती थी। नवंबर 2024 में बेटी की शादी तय कर दी गई थी। लेकिन वह लगातार इसका विरोध कर रही थी।
जिससे नाराज परिजनों के द्वारा अपनी पुत्री की हत्या कर दी गई और उसके हाथ पैर काट दिए गए और बोरे में बांधकर उसे नहर में फेंक दिया गया। बेटी को काटने के लिए बाहर से 8.5 हजार में एक्सपर्ट भी बुलाया गया था। घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बेतिया सदर डीएसपी विवेक दीप ने बताया कि मझौलिया पुलिस और चनपटिया पुलिस के सहयोग से इस मामले का खुलासा हुआ है। मृतिका का सर अब तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामले में मृतका के पिता वीरेंद्र शाह और उसके एक सहयोगी प्रभु शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।