Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”101″ order=”desc”]
मामले में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मामले की जांच करवाई गई, मामले में चार बिंदुओं पर जांच के दौरान ग्रामीणों के द्वारा लगाएं गए कई आरोप सत्य पाए गए, इस मामले में राशन विक्रेता बंसी साह से स्पष्टीकरण करते हुए जवाब भी मांगा गया था, मगर दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया एवं ग्रामीणों का आरोप सत्य पाया गया था, इस मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अनुज्ञप्ति को रद्द करते हुए विभिन्न आदेश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिए गए हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”50″ order=”desc”]
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा बताया गया अनुमंडल पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश में बंसी साह की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई है एवं आदेश प्राप्त हुआ है की निकटतम जन वितरण प्रणाली से मदुरना जन वितरण प्रणाली को टैग कर दिया जाए ताकि उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो जिसपर कार्य चल रहा है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”51″ order=”desc”]