Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाने की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, नए वर्ष की शुरुआत में ही पुलिस ने लंबे समय से फरार हत्यारोपी साहेब पासवान सहित चार अपराधियों को दबोच लिया है, जिनके पास से एक पिस्टल, तीन मैगजीन,पांच कारतूस, एक चार पहिया वाहन, नगदी एवं मोबाइल बरामद हुआ है, ये अपराधी शुक्रवार को एक व्यक्ति की हत्या करने जा रहे थे। जिसके लिए तीन लाख रुपये सुपारी पर सौदा तय हुआ था, लेकिन पुलिस की तत्परता से हत्या की घटना होने से बच गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो की मोहनियां नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 पासवान टोली निवासी शंभू पासवान के पुत्र साहेब पासवान रिंकू अंसारी हत्याकांड में वर्ष 2016 में जेल जा चुका है।मोहनिया वार्ड संख्या एक निवासी इंद्रजीत चौधरी हत्याकांड में फरार था, मोहनिया के डीएसपी फैज अहमद खान के नेतृत्व में पुलिस ने डिड़ीखिली गांव के समीप जीटी रोड पर से साहेब पासवान सहित चार अपराधियों को दबोच लिया।
मोहनिया के डीएसपी ने शनिवार को थाना में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शुक्रवार को कैमूर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि इंद्रजीत हत्याकांड का फरार हत्यारोपी साहेब पासवान अन्य अपराधियों के साथ एक व्यक्ति की हत्या करने की योजना बना रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए, उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
- नए वर्ष में इन पिकनिक स्थलों पर उठा सकते हैं आप आनंद
जिसमें मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार, एएसआई अमरेंद्र कुमार, एसटीएफ की टीम और सशस्त्र बल शामिल थे। इस टीम द्वारा उस सूचना के आधार पर फरार अपराधी साहेब पासवान को गिरफ्तार करने के लिए समेकित चेकपोस्ट के समीप घेराबंदी की गई। जिसके बाद जीटी रोड पर आने वाले वाहनों की जांच शुरू की गई। इसी दौरान मोहनियां से दुर्गावती की तरफ जा रहे एक संदिग्ध वाहन की घेराबंदी कर परिवहन विभाग के यार्ड के समीप रोका गया।
जिसमें फरार हत्यारोपी साहेब पासवान एक लोडेड पिस्टल और दो मैगजीन के साथ बैठा था। उसके साथ तीन अन्य अपराधी भी थे। जिसमें मोहनियां वार्ड संख्या 12 पासवान टोली निवासी प्रकाश पासवान के पुत्र विशाल पासवान, स्व. देवनंदन पासवान का पुत्र जयप्रकाश पासवान एवं मोहनिया वार्ड संख्या 13 निवासी पारसनाथ राम के पुत्र सुनील कुमार का नाम शामिल है।
- भू स्वामियों को अधिग्रहित भूमि की दोगुना कीमत मिलने की उम्मीद
- मंत्रिमंडल का निर्णय, भूमिहीनों को जमीन खरीदने को मिलेगा 1 लाख रुपए
इनके पास से एक चार पहिया गाड़ी, एक पिस्टल,तीन मैगजीन,पांच कारतूस, छह सौ रुपये नगद व तीन मोबाइल बरामद किया गया है। पूछताछ में साहेब पासवान ने बताया कि मोहनिया बड़ा बाजार निवासी मोहम्मद जाहिद द्वारा अपने ही मोहल्ले के दरगाहन बाबा के दिलशाद खान की हत्या करने के लिए तीन लाख रुपये सुपारी पर सौदा तय हुआ था, इसी शुक्रवार को हत्या करनी थी, चंदौली के समीप उसके मिलने की सूचना थी सुपारी की पहली किस्त में मो.जाहिद द्वारा उसे डेढ़ लाख रुपए दिया गया था। जिससे वह दूसरे के नाम से एक वाहन खरीदा है।
डीएसपी ने बताया कि साहेब पासवान वर्ष वर्ष 2016 में स्टूवरगंज निवासी रिंकू अंसारी का भी हत्या किया था। इसमें वह तीन साल तक जेल में रहा है। जेल से छूटने के बाद चार जुलाई 2020 को मोहनिया वार्ड संख्या एक निवासी इंद्रजीत चौधरी की हत्या किया था। इस घटना के बाद उसके खिलाफ मोहनिया थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था। इसमें भी वह फरार था। उसके साथ गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी ली गई है, गिरफ्तार सभी अपराधियों को शनिवार को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
- पत्नी के साथ ससुराल में मेला देखने गए युवक को अपराधियों ने गोली मार किया घायल
- अपराधियों ने भाजपा नेता जयप्रकाश निराला को मारा गोली, स्थिति गंभीर