Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुलहरा के समीप अचानक सड़क पार कर रहे एक महिला को बचाने में एक बाइक चालक अनियंत्रित हो गया है, जिसके वजह से दुर्घटना घटित हुई और बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, घायलों में दुर्गावती के निवासी अंजनी चौरसिया के पुत्र अनीश चौरसिया एवं अशोक चौरसिया के पुत्र अजय चौरसिया का नाम शामिल है, जानकारी के मुताबिक उक्त बाइक अजय चौरसिया के द्वारा चलाई जा रही थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल अजय चौरसिया के द्वारा बताया गया कि घर में विवाहत्सव है, जिसे लेकर सभी परिवारों में निमंत्रण कार्ड बांटे जा रहे हैं, इनका ससुराल चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगरिया में है, जहां यह अपने चचेरे भाई अनीश चौरसिया के साथ में कार्ड बांटने आ रहे थे।
- पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट हुई रद्द, आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा
- उद्योगपति गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या
तभी ग्राम दुलहरा के पास अचानक एक महिला सड़क पार करने लगी, महिला को बचाने में तत्काल ब्रेक लेने से बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उक्त दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, स्थानीय लोगों के सहयोग से इन्हें उठाकर सड़क के किनारे लाया गया।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल-जीवन-हरियाली योजना से बिहार हो रहा खुशहाल, पेयजल संकट अब नहीं बनेगी मुसीबत
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
इसके बाद इनके द्वारा अपने ससुराल में फोन करके इसकी सूचना दी गई जहां से पहुंचे परिजनों के द्वारा इन्हें चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वही मौके पर मौजूद इलाज कर रहे चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि अनीश चौरसिया के सर में में चोट लगी है, जबकि अजय चौरसिया के पैर में चोट है जिनका इलाज किया जा रहा है।
- आय से अधिक संपत्ति मामले में बर्खास्त अभियंता के घर पहुंची आर्थिक अपराध इकाई की टीम
- नव वर्ष के दिन सीतामढ़ी एवं नेपाल के बंधक बने 30 मजदूरों की हुई घर वापसी