Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करजी में पुर्व के विवाद को लेकर कुछ लोगों के द्वारा एक व्यक्ति के साथ बीच बजार में मार-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है, घायल व्यक्ति के द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है, जहां से उन्हें इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल व्यक्ति ग्राम करजी के निवासी विश्वानंद तिवारी पिता राजमोहन तिवारी के द्वारा बताया गया कि यह दोपहर 12:30 बजे के करीब मोबाइल फोन पर अपनी पत्नी से बात करते हुए बाजार की तरफ जा रहे थे, उस दौरान गांव के ही गुड्डू तिवारी उनका पुत्र पिंटू तिवारी दोनों के द्वारा इन्हें रुकवा कर गाली गलौज किया जाने लगा और देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी गई।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”49″ order=”desc”]
स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा बीच-बचाव किया गया तो लोग भाग निकले, मारपीट की घटना को लेकर जब यह चैनपुर थाना शिकायत करने आने लगे तो उक्त लोगों के द्वारा फिर से घेर लिया गया एवं लोहे की रॉड से मारपीट की गई, जिसमें इनके सर में दो जगह गंभीर चोट लगी है एवं फट गया है, साथ ही शरीर के कई हिस्से में काफी चोटें आई हैं।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”76″ order=”desc”]
वही मारपीट के क्रम में गुड्डू तिवारी के द्वारा इनके जेब से 10 हजार रुपए निकाल एवं इन्होंने जो चश्मा पहना था, उसे तोड़ दिया गया, साथ ही इनका मोबाइल भी गुड्डू तिवारी के द्वारा छीन लिया गया है, किसी तरह जान बचाकर यह वहां से भागे और चैनपुर थाना पहुंचे जहां से इन्हें इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”100″ order=”desc”]
वहीं मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि मारपीट का एक मामला सामने आया है घायल व्यक्ति को इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, आवेदन प्राप्त होने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।