Home मधेपुरा पिता ने सीने में गोली मार कर दिया अपने इकलौते पुत्र की...

पिता ने सीने में गोली मार कर दिया अपने इकलौते पुत्र की हत्या, पिता गिरफ्तार

Bihar: मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शनिवार की रात शाहपुर पंचायत के वार्ड न0-07 तिरासी गांव में एक पिता के द्वारा अपने इकलौते पुत्र की गोली मार हत्या कर दी गई है। हालांकि आरोपित पिता गन्नू चौधरी को पुलिस के द्वारा हत्याकांड में प्रयुक्त कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वही इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गन्नू चौधरी का इकलौता पुत्र मन्नू चौधरी संथाली टोला के समीप कुछ युवकों से विवाद कर रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसकी जानकारी मिलते ही पिता गन्नू चौधरी मौके पर पहुंचे और उसे समझा बुझाकर घर चलने को कहा किन्तु वह मारपीट पर उतारू हो गया और पिता से भी उलझ गया। जिसके बाद आक्रोशित पिता के द्वारा हंगामा कर रहे पुत्र के  सीने में गोली मार दी गई। ग्रामीणों के अनुसार गन्नू चौधरी अपने पुत्र की करतूतों की वजह से काफी दिनों से परेशान चल रहे थे। नशा का आदि पुत्र अक्सर घर में भी मारपीट करता रहता था। इसी से आजिज होकर पिता ने पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।

जिसके बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ गन्नू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। वही घायल मन्नू चौधरी को पुलिस के द्वारा तत्काल ग्वालपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान के अनुसार हत्या आरोपित पिता को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

 

Exit mobile version